स्पोर्ट्स डेस्क : 17 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का आगाज होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को नहीं शामिल किया गया है. 15 सदस्यीय टीम के अलावा तीन प्लेयर्स को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
टी-20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान टी20 टीम में आसिफ अली और खुशदिल शाह की वापसी हुई है. पाकिस्तान को टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं. आसिफ और खुशदिल को डोमेस्टिक प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया है.
पाकिस्तान टी20 टीम : बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान, हैरिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मकसूद।
रिजर्व खिलाड़ीः शाहनवाज दानी, उस्मान कादिर, फखर जमां।