ENG vs IND: 50 साल बाद भारत ने ओवल में रचा इतिहास, गेंदबाजों ने उड़ा दिए होश
नई दिल्ली: 50 साल बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ओवल मैदान में इतिहास रचा। सोमवार को इंग्लैंड-भारत के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जबर्दस्त जीत हासिल कर भारतीय टीम ने 50 साल का सूखा खत्म कर दिया।
पांचवां दिन निर्णायक रहा। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की भारतीय गेंदबाजों ने धुआं उड़ा दी। इस मैच की खास बात ये भी है कि 2013 के बाद पहली बार भारत ने टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 400 से अधिक रन बनाए। इसके साथ ही 300 से ज्यादा की लीड भी हासिल की।
पांचवें और निर्णायक दिन भारतीय गेंदबाजों ने लंच के बाद जबर्दस्त प्रदर्शन किया। लंच के बाद भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने तूफान मचाया और एक के बाद एक 4 विकेट चटका डाले। इसके बाद शार्दुल ठाकुर फॉर्म में आए और जो रूट को बोल्ड कर चलता कर दिया। शार्दुल के बाद उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लंच के बाद टी यानी दूसरे सेशन में इंग्लैंड के 6 झटके मिले। इंग्लिश टीम की धड़कनें बढ़ गईं।
इसके बाद यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और 29 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे क्रेग ओवरटन की गिल्लियां बिखेर डालीं। ओवरटन इससे पहले कि कुछ समझ पाते, उमेश यादव की खतरनाक गेंद ऑफ स्टंप की बेल्स उड़ाकर बाहर निकल गई।
भारत की ओर से लगभग सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओवल में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। उन्होंने इस टेस्ट से पहले इस वेन्यू पर 13 टेस्ट खेले और केवल एक मौके पर जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने पांच मैच गंवाए जबकि सात मुकाबले ड्रॉ में समाप्त हुए।
भारत ने पिछले 50 वर्षों में इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीता है। 19 – 24 अगस्त 1971 को टीम इंडिया ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अंग्रेजी धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। इस मैच में लगातार दो ड्रॉ होने के बाद 3 मैचों की श्रृंखला 0-0 से बराबरी पर थी, लेकिन भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम मैच जीतने में सफल रही।