राष्ट्रीय

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लायक नहीं ’:अजीज

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने पार्टी के ही नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। यूपी और उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल रह चुके अजीज कुरैशी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की लग रही अटकलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि अभी उनमें कांग्रेस अध्यक्ष बनने की काबलियत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी अभी अध्यक्ष बनने के लायक नहीं हैं। उन्हें अभी पार्टी के लिए काफी जमीनी काम करना होगा। सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें बोलने से कुछ नहीं होता।’’ इतना ही नहीं कुरैशी ने कहा कि ”अब मुझे कांग्रेस पार्टी में गुंडों और गुलामों का बोलबाला नजर आता है। मुझे लगता है कि पार्टी में मुस्लिम नेतृत्‍व को समाप्‍त करना भी सोची-समझी साजिश थी।” आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद अपने पास रखना चाहिए। राहुल गांधी अभी इस पद के लायक नहीं है।’’बुधवार को 2015_12image_14_06_450603050rr-llलखनऊ में मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए कहा, ”पार्टी को बिहार चुनाव से सिखने की जरूरत है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सेक्‍युलर दलों के साथ चुनावी मोर्चा बनाना चाहिए। इसमें कांग्रेस, सपा, राष्ट्रीय लोक दल और बसपा को अपने बीच के मतभेद भुलाकर एकजुट होना चाहिए। अगर कांग्रेस यूपी में अकेले चुनाव लडऩे का फैसला लेती है तो यह किसी आत्‍महत्‍या से कम नहीं होगा।”कुरैशी का मानना है कि सोनिया गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहते ही पार्टी सत्ता में वापसी कर सकती है। राहुल को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन उन्‍हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना अभी ठीक नहीं है। यूपी में पार्टी का संगठन का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। हालांकि, राहुल मेहनत तो बहुत कर रहें हैं, लेकिन प्रदेश में पार्टी के खड़े न हो पाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि पार्टी के पास बूथ स्तरीय संगठन ही नहीं है। संगठन के अभाव में राहुल की मेहनत चुनाव में वोटों में तब्दील नहीं हो पा रही है।

Related Articles

Back to top button