राज्यस्पोर्ट्स

अब पैरालंपिक प्लेयर्स से भी रूबरू होंगे पीएम मोदी

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो में हुए पैरालंपिक खेल अब खत्म हो गया है. 12 दिन के इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से 4000 से ज्यादा पैरा प्लेयर्स ने भाग लिया. भारत की ओर से इस बार रिकॉर्ड 54 एथलीट्स ने इन खेलों में भाग लिया था. भारत के लिए इस बार के पैरा खेल यादगार साबित हुए. भारतीय प्लेयर्स ने इस बार पदकों की संख्या में न सिर्फ बढ़ोत्तरी की बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए.

अंतिम दिन भारत ने एक स्वर्ण पदक समेत दो मेडल्स जीते. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या भी 19 पहुंच गई. भारत के ऐतिहासिक और यादगार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ़ हो रही है. पीएम से राष्ट्रपति तक, हर कोई प्लेयर्स की प्रशंसा कर रहा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मौके पर सभी की सराहना की.

ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, सभी मेडलिस्ट को हार्दिक बधाई. मैं 2016 की मेडल्स टैली देख रहा था. उस टाइम भारत से केवल 19 प्लेयर्स ने पैरालंपिक में भाग लिया था. आज हमने पैरालंपिक में 19 पदक जीते हैं. हमारी पदकों की संख्या पांच गुना बढ़ी है. ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ओलंपिक प्लेयर्स की तरह ही पैरालंपिक प्लेयर्स की मेजबानी भी करेंगे और उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे.

Related Articles

Back to top button