राज्यस्पोर्ट्स

इस अवार्ड के लिए नामांकित हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार, प्रदर्शन करते हुए भारत को दो टेस्ट मैच जिताने में मदद की. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुमराह ने बेहतरीन वापसी की है और टीम की सफलता का कारण बन रहे हैं.

नॉटिंघम में पहले टेस्ट से लेकर ओवल में चौथे टेस्ट तक बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और साथ ही टेस्ट क्रिकेट में तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी हुए. बुमराह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ही आईसीसी ने अगस्त के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए उनको भी नामांकित किया है.

बुमराह के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाक के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी शॉर्ट लिस्ट किया गया है. जसप्रीत बुमराह के लिए बीता महीना अच्छा गुजरा. इस दौरान भारतीय पेसर ने 3 टेस्ट खेलते हुए 14 विकेट झटके. इसमें से नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में झटके 5 विकेट भी हैं.

इतना ही नहीं, बुमराह ने बल्ले से भी कमाल दिखाया. नॉटिंघम में उन्होंने 28 रन बनाये, लॉर्ड्स में नाबाद 34 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने शमी के साथ पार्टनरशिप की. जाहिर तौर पर उन्हें इस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना कोई हैरानी भरा नहीं रहा. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए भी ये महीना बेहतरीन रहा. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले तीनों मैचों में तीन बेहतरीन शतक मारे और अपनी टीम को लीड्स टेस्ट में जीत दिलाई. रूट ने इस दौरान 509 रन बनाये और आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान भी मिला.

शाहीन शाह अफरीदी की बात की जाये तो बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ असरदार गेंदबाजी की और 2 टेस्ट मैचों में ही 18 विकेट झटके और अपनी टीम को मैच जिताने में भी भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button