अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान से लौटे आठ बिहारियों को खोज कर दी गयी पोलियो की सुई, वजह जान हैरान रह जायेंगे आप

भारत से पोलियो का उन्मूलन हो गया है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी दुनिया के लिए पोलियो का खतरा बने हुए हैं. इन दो देशों में अभी पोलियो वायरस पाया जा रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद वहां काम करनेवाले 10 बिहारी भारत लौट आये हैं.

इनमें से आठ लोगों बिहार लौटे हैं जबकि अभी तक दो लोग दिल्ली में ठहरे हुए हैं. स्थिति यह है कि जैसे ही अफगानिस्तान से लौटनेवालों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली, वैसे ही विभाग द्वारा इनकी घर-घर खोज शुरू की गयी. इनकी पहचान होते ही इन सभी आठ लोगों को पोलियो की सुई दे दी गयी.

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में अफगानिस्तान से लौटनेवालों को उनके घर जाकर पोलियो की सुई दी गयी है उसमें पटना जिले में एक, जमुई जिले में एक, सीवान जिले में एक, सारण जिले में एक, रोहतास जिले में एक, पूर्वी चंपारण जिले में एक, गोपालगंज जिले में एक और मुजफ्फरपुर जिले में एक लोग शामिल हैं.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अफगानिस्तान से लौटनेवाले सभी लोग युवा हैं. ऐसे में बिहार में फिर से पोलियो वायरस पर नियंत्रण के लिए सुई दे दी गयी है. अब जो दो लोग अभी तक बिहार नहीं लौटे हैं उनको यहां आने के साथ ही पोलियो की सुई दे दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button