टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

निपाह वायरस की दहशत, कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवाइजरी

बेंगलुरु: कोरोना महामारी के बीच अब निपाह वायरस ने राज्यों और केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि, अभी तक केवल केरल में ही निपाह वायरस के मामले मिले हैं, लेकिन अन्य राज्यों ने भी एहतियात के तौर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को अपने नागरिकों के लिए निपाह वायरस से बचाव को लेकर एक एडवाइजरी जारी की। अपनी एडवाइजरी में कर्नाटक सरकार ने केरल की सीमा से लगे जिलों में स्थानीय लोगों और अधिकारियों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि निपाह वायरस की वजह से केरल के कोझीकोड में एक 12 साल के बच्चे की मौत हो चुकी है, वहीं कुछ अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के भी संक्रमित होने की खबर है। अपनी एडवाइजरी में कर्नाटक सरकार ने कहा है कि सभी जिलों के डीएम केरल से कर्नाटक आने वाले लोगों में बुखार, गंभीर कमजोरी, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द और पेट में समस्या जैसे लक्षणों की निगरानी करने के लिए टीम बनाएं। इसके साथ ही जिला अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि निपाह वायरस के प्रकोप का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए एक सर्विलांस सिस्टम भी बनाया जाए।

Related Articles

Back to top button