स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल मैच से अपना नाम वापस लेने वाली पहलवान विनेश फोगाट की कोहनी की सफल सर्जरी हुई, हरियाणा की 27 साल की पहलवान ने 31 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में हिस्सा लेने के बाद विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल से नाम वापस लिया था. उस समय उन्होंने इसका कारण चक्कर आना बताया था.
विनेश ने बोला था कि, मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या हुआ. ये चोट नहीं है. मुझे चक्कर आ रहा था. हालांकि, बुधवार को उन्होंने अस्पताल के बिस्तर पर अपनी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए विनेश ने लिखा, कोहनी की सर्जरी हो गई. मैं कितनी भी बार गिरूं, फिर भी उठूंगी. भारतीय कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी ने बताया कि विनेश ने एक ईमेल के जरिए महासंघ को सूचित किया था.
अधिकारी के अनुसार, हमें सर्जरी के बारे में उसका ईमेल मिला. लेकिन वो कैसे घायल हुई, इसका उल्लेख नहीं किया गया. हमें इसकी जानकारी नहीं है. उसने बोला कि वो सर्जरी के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में मुंबई जा रही है. विनेश टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थी और उन्हें डब्ल्यूएफआई ने अनुशासनहीनता के लिए निलम्बित किया था, लेकिन बाद में सिर्फ एक चेतावनी के साथ छोड़ा था.