उत्तर प्रदेशराज्य

मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को बताए उनकी सुरक्षा के उपाय

लखनऊ। शिक्षा समिति, लखनऊ द्वारा संचालित बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में आज दिनांक 9 सितंबर को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला और बालिकाओं को समर्पित महत्वपूर्ण मिशन शक्ति अभियान चलाया गया, इस अवसर पर सीनियर इंस्पेक्टर पूजा सिंह एवं स्वाति ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा पर विशेष जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जितने भी विद्यालय हैं उनमें पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है, सर पर उप निरीक्षक ईशा सचान ने महिला सशक्तिकरण में महिलाओं के सम्मान एवं उनके उत्थान तथा उनकी सुरक्षा के लिए किए जा रहे सरकार के कार्यों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ के के शुक्ला ने बताया छात्राओं को बिना डर के अपनी रक्षा करनी चाहिए। और किसी भी समस्या का बिना डर के सामना करना चाहिए।

चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज एवं चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय में निरंतर सरकार की योजनाएं जो महिला उत्थान एवं उनके स्वालंबन तथा सम्मान के लिए चलाई जा रही हैं इससे छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं और छात्राओं में डर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गिरीश चंद शर्मा, नंदलाल अशोक बाजपेई, अनिल कुमार गौतम के साथ अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं को इस मिशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button