टॉप न्यूज़राज्य

एम्स जल्द ही नेजल कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का शुरू करेगा ट्रायल

नई दिल्ली: एम्स दिल्ली जल्द ही कोरोना की नेजल वैक्सीन का दूसरे चरण का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। इस वैक्सीन को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने तैयार किया है। इस वैक्सीन पर कई देशों में लगातार रिसर्च जारी है। भारत में भी इस वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार अगले एक या दो हफ्ते में एम्स इसका ट्रायल शुरू करेगा। इस ट्रायल की अनुमति के लिए पहले ही एम्स एथिक्स कमेटी को आवेदन किया जा चुका है।

भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के मुख्य जांचकर्ता डॉक्टर संजय राय को नियुक्त किया गया है। एथिक्स कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद दूसरे चरण का ट्रायल वॉलंटियर्स पर किया जाएगा और इन लोगों पर नजर रखी जाएगी। दो डोज के बाद इन लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर पर करीब से नजर रखी जाएगी। चार हफ्तों के अंतराल के बीच डॉक्टर वॉलंटिर पर नजर रखेंगे। यह अपने आप में पहली ऐसी BBV154 कोरोना वैक्सीन है जिसका ट्रायल भारत मं इंसानों पर किया जाएगा।

मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अनुसार इस वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल स्वस्थ्य वॉलंटियर्स पर किया गया था, जिनकी उम्र 18-60 वर्ष थी। इन लोगों ने वैक्सीन को आसानी से बर्दाश्त कर लिया था। माना जा रहा है कि वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल दूसरे चरण के ट्रायल के बाद किया जाएगा। एम्स दिल्ली ने ही कोवाक्सिन वैक्सीन का ट्रायल 2-18 वर्ष के बच्चों के बीच किया है।

Related Articles

Back to top button