टेक्नोलॉजी

Vivo ने लॉन्च की अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज X70, एडवांस फीचर्स से लैस हैं स्मार्टफोन्स

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चीनी मोबाइल कंपनी Vivo ने अपनी X70 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ शामिल हैं. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में Zeiss का कैमरा लगा है. साथ ही इन्हें खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. आपको इन स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी के साथ-साथ शानदार फीचर्स देखने मिलेंगे. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

Vivo X70
Vivo X70 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा और बैटरी
Vivo X70 स्मार्टफोन का कैमरा बहुत शानदार है. इसमें 40 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर दिया गया है, वहीं फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस इस्तेमाल किया गया है. यही नहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo X70 Pro+
कंपनी के टॉप वेरिएंट Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अल्ट्रा एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo X70 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जान फूंकने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है.

Mi 11 Ultra से होगा मुकाबला
Vivo X70 Pro+ का भारत में Mi 11 Ultra से मुकाबला होगा. इसमें 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है.

Related Articles

Back to top button