स्पोर्ट्स डेस्क : बोलिविया के खिलाफ खेले गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में शुक्रवार को अर्जेंटीना के महान प्लेयर्स में से एक लियोनेल मेसी ने हैट्रिक जमाते हुए महान पेले को पीछे छोड़ दिया. इस हैट्रिक के साथ मेसी के नाम दक्षिण अमेरिका की ओर से इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
मेसी के नाम इंटरनेशनल फुटबॉल में 79 गोल करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने एक मैच में ही ब्राजील के महान पेले के 77 और ईराक के हुसैन सईद के 78 गोल करने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. बोलिविया के खिलाफ क्वालीफायर मैच में मेसी ने 14वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और 64वें और 88वें मिनट में गोल दागकर हैट्रिक पूरी करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई.
ब्यूनस आयर्स में खेले गए इस मैच में बोलिविया टीम एक भी गोल दागने में सफल नहीं हो सकी. इस जीत के साथ अर्जेंटीना के 18 प्वॉइंट्स हो गए हैं और वो दूसरे स्थान पर है. बोलीविया छह प्वॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है. इन तीन गोल के साथ मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
इस लिस्ट में सबसे आगे पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 111 गोल दागे हैं. उनके बाद अली देई 109, मोख्तार डहारी 89, फेरेंक पुस्कास 84, गॉडफ्रे चितलु 79 गोल का नंबर है.