राज्यस्पोर्ट्स

भारत से खास रिश्ता रखने वाले अमेरिकी बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने बनाया ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : अब तक केवल तीन ही बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही ओवर में छह छक्के की उपलब्धि हासिल की हो, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है. भारतीय मूल के यूएसए के बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज गॉडी तोका के ओवर में धमाल मचाते हुए छह छक्के बटोरे.

चंडीगढ़ में जन्मे जसकरन की ये पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि वो आखिर तक गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे और 124 गेंदों पर 173 रनों की नाबाद पारी खेली. जसकरन से पहले जो बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के मार चुके हैं, उसमें दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का नाम भी है.

जसकरन वनडे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले वनडे में हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया है. तब उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बुंगे के खिलाफ पारी के 30वें ओवर में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे. वनडे की ही तरह टी-20 इंटरनेशनल में भी दो बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया है.

जसकरन ने अपनी इस धुआंधार पारी में 16 छक्के और चार चौके मारे. इसी के साथ जसकरन अमेरिका की ओर से वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अमेरिकी बल्लेबाज ने अपनी इस खास पारी में भारत के धुआंधार बल्लेबाज रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के एक मैच में 16 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

वनडे क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम है. इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कप्तान मोर्गन ने 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के जड़े थे.

Related Articles

Back to top button