स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मैनचेस्टर टेस्ट भारतीय टीम में एक के बाद एक कोरोना के मामले निकलने के चलते कैंसिल हो गया. इसके लिए ब्रिटिश मीडिया ने टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अर्थटन आईपीएल को 5वां टेस्ट रद्द होने की वजह बता रहे हैं.
हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ टॉम हैरिसन की राय अर्थटन से अलग है. हैरिसन ने बोला कि इंडियन प्रीमियर लीग के फिर से शुरू होने का पांचवें टेस्ट के रद्द होने से कोई लेना-देना नहीं है. आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच की मेजबानी यूएई में 19 सितंबर से होगी.
भारत में शुरू हुए आईपीएल 2021 को इस वर्ष के आगाज में कोरोना की वजह से निलंबित कर दिया गया था. पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अर्थटन ने स्काई स्पोर्ट्स से बोला कि, असली मुद्दा आईपीएल है…खिलाड़ी उसमें अपनी भागीदारी को लेकर चिंतित हैं और बीसीसीआई निस्संदेह उस टूर्नामेंट को लेकर चिंतित है.