बैग से बदमाशों ने पलक झपकते ही साढ़े बारह लाख की नकदी पर किया हाथ साफ
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में बैग से पलक झपकते ही नकदी पर हाथ साफ करने वाला गैंग सक्रिय है। बदमाशों ने एक कारोबारी के कर्मचारी से साढ़े बारह लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय पीड़ित पेमेंट लेकर कूचा महाजनी से अजमेरी गेट से जा रहा था। इस बीच लालकिला के ठीक सामने बदमाशों ने उसके बैग से रुपये उड़ा लिये। बैैैैग में ढाई लाख रुपये बचे रह गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित कमलेश मिश्रा परिवार के साथ विश्वास नगर इलाके में रहते हैं और कारोबारी विशाल के पास पिछले काफी समय से नौकरी करते हैं। विशाल का सुरक्षा उपकरण बनाने का काम है।शाम को विशाल ने कमलेश को कूचा महाजनी से किसी पार्टी से 15 लाख रुपये पेमेंट लेने भेजा था। कमलेश को पेमेंट लेकर वहां से अजमेरी गेट जाना था। रुपये उसने अपने बैग में रखे और पिट्ठू बैग को कमर से लटका लिया और स्कूटी से तुलसी चौक, लालकिला के सामने पहुंचा। रेड लाइट पर एक ऑटो चालक ने उसे आवाज देकर बताया कि कुछ लड़कों ने उसके बैग खोलकर कुछ निकाला और वह भाग गए हैं। कमलेश ने तुरंत बैग की जांच की तो उसके होश उड़ गए।
बैग से रुपये गायब थे। उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और अपने मालिक को दी। तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान कमलेश को पता चला कि बैग में ढाई लाख रुपये रखे रह गए। बाकी बदमाश लेकर फरार हो गए। पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाश उसका पीछा करते हुए यहां पहुंचे थे। जैसे ही कमलेश यातायात में रुका, बदमाशों ने तुरंत उसके रुपये उड़ा लिये।पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।