हल्द्वानी : एडवोकेट प्रेम प्रकाश भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी प्रवास के दौरान उनसे शिष्टाचार भेंट की और चंपावत जिले के विकासखण्ड चंपावत की पट्टी खटोली के गाँव पिनाना तलाड़ी और दयोकुणा गाँव से पलायन जैसी गम्भीर समस्या को खत्म करने के लिए दोनों गाँवों को सड़क मार्ग से जोड़ने और गाँव मे बिजली पहुंचाने हेतु यथोचित आदेश करने का आग्रह का ज्ञापन ग्रामवासियों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रेम प्रकाश भट्ट ने बताया कि पिनाना तलाड़ी पहुँचने के लिए रीठा साहिब मोटर मार्ग के चौड़ा दुर्गा नगर से गाँव की दूरी बारह किलोमीटर है । रास्ते मे घना जंगल होने के कारण अकेले मुसाफिर पर रिख हमला कर देते हैं। इस कारण लोग अपनी खेती छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली और सड़क गांव से हो रहे पलायन को रोकने में मददगार सिद्ध होगी, व जो लोग पलायन कर चुके हैं वह भी वापस आना चाहेंगे।