प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस यूपी में निकालेगी 12 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा
लखनऊ (Lucknow) . यूपी में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने है और कांग्रेस ने अभी से इसके लिए कमर कस ली है. चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में गांवों और कस्बों से 12,000 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालने का शुक्रवार (Friday) को फैसला किया. पार्टी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार (Friday) को प्रदेश चुनाव समिति की भी बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की. प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की अगली बैठक अब पांच अक्टूबर को होगी. कांग्रेस के एक पदाधिकारी के अनुसार, प्रियंका ने चुनाव को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों की बैठक की और कहा कि अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में टिकट बंटवारे में संगठन की राय महत्वपूर्ण होगी.
उन्होंने पूर्वांचल जोन के 143 ब्लॉकों की गहन समीक्षा की और इसके बाद बुंदेलखंड जोन के कार्यकर्ताओं को भी चुनावी तैयारी के लिए प्रेरित किया. इसके पहले कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी के सदस्यों के साथ प्रियंका गांधी की बैठक में ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा: हम वचन निभाएंगे’ से यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. इस यात्रा में 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और यह यात्रा राज्य के गांवों और कस्बों से होकर गुजरेगी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने शुक्रवार (Friday) को कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस, योगी सरकार की अर्कमण्यता, जनता से की गई वादाखिलाफी और प्रदेश में व्याप्त भ्रटाचार, मंहगाई, बढ़ते अपराध, महिला हिंसा, बेतहाशा बेरोजगारी और लचर स्वास्थ्य सेवा जैसे ज्वलंत जनमुद्दों को लेकर प्रदेश भर में ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा’ निकालेगी.
प्रदेश के चार क्षेत्रों में कुल 12,000 किलोमीटर की यह यात्रा जनाक्रोश को स्वर देगी और जनता के बीच कांग्रेस के असल विकल्प होने का दावा पेश करेगी. रावत ने बताया कि इस दौरे में वाद्रा ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 58 हजार ग्राम सभाओं में इस माह के अंत तक कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्ष और उनकी कमेटियों का गठन अनिवार्य रूप से करने का सख्त निर्देश दिया है. शुक्रवार (Friday) को प्रियंका गांधी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रथम मुख्यमंत्री (Chief Minister) गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके और परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ समीक्षा बैठकों की शुरुआत की. प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यात्रा प्रदेश के तमाम बड़े शहरों, कस्बों और गांवों से होकर गुजरेगी जिसका निर्णय प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सलाहाकार और रणनीति कमेटी ने लिया. कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा से जुड़े चुनाव अभियानों और कार्यक्रमों पर गहन मंथन किया गया.
यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और मार्ग निर्धारण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सलाहकार एवं रणनीति कमेटी के सदस्यों के साथ वाद्रा ने व्यापक विचार विमर्श किया. उन्होंने बताया कि वाद्रा ने बैठक में ‘उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति’ के सदस्यों के साथ क्षेत्रवार चुनावी रणनीति को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की और साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए संभावित प्रत्याशियों, चुनाव प्रबंधन, प्रचार अभियान कार्यक्रमों इत्यादि को लेकर सदस्यों से राय मांगी. क्षेत्रवार समीक्षा के दौरान पूर्वांचल, बुंदेलखंड, मध्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और आगरा (Agra) क्षेत्र से सम्बन्धित प्रभारियों, प्रदेश उपाध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों, प्रदेश सचिवों, जिला और शहर अध्यक्षों से संगठन सृजन पर लिखित रिपोर्ट मांगी गयी. बैठक में विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, मोहसिना किदवई और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, बेगम नूर बानो सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने गुरुवार (Thursday) शाम अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ (Lucknow) पहुंची थीं. उन्होंने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह इस दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगी.