राजनीति

मोदी सरकार में संडे और मंडे फर्क ही खत्म कर दिया: राहुल

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर जहां सुर्खियों में हैं वहीं इस दौरान वे ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर लगातार हमला भी बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने देश में रोजगार और विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार का विकास ऐसा है कि रविवार और सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि देश में नौकरी ही नहीं है तो क्या संडे और क्या मंडे। बता दें कि राहुल गांधी ने यह बात एक खबर के हवाले से ट्वीट करते हुए कही है।

दरअसल राहुल गांधी ने एक खबर के हवाले से मोदी सरकार में हमला बोला है। इस खबर में बताया गया है कि आने वाले दिनों में 4000 कंपनियां बंद होने वाली है। खबर में आगे लिखी गई है कि पिछले चार साल में अमेरिका की तीन आॅटो कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी हैं। इससे पहले जनरल मोटर्स और हार्ले डेविडसन भी भारत को छोड़ चुकी है। एक बड़े कन्वीनर का कहना है कि देश में केवल फोर्ड ही बंद नहीं हो रही है बल्कि 4,000 से अधिक छोटी कंपनियां बंद हो रही हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा, हमने लद्दाख में दिल्ली के बराबर जमीन उठाकर चीन को दे दी। राहुल ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि जब पुलवामा होता है तो मोदी ग्रेट हैं, और मुंबई हमला होता है तो मनमोहन सिंह बेकार बता दिए जाते हैं। जब पुलवामा हमला हुआ तो मीडिया कुछ नहीं बोला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मीडिया से ज्यादा उम्मीद मत करना। एनएसयूआई ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी संकल्प का आयोजन किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एनएसयूआई की तारीफ की। उन्होंने कहा, आप सब लोगों ने कोरोना काल में बहुत अच्छा कार्य किया। आप सब बहुत ताकतवर हैं। आप बब्बर शेर है, देश भर के तमाम छात्रों में गुस्सा है और आप सभी को देश भर के तमाम छात्रों के साथ खड़े रहना है।

Related Articles

Back to top button