करिअर

12वीं पास युवाओं के लिए बार्क में निकली नौकरियां, जानें योग्यता समेत पूरी डिटेल

BARC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। बार्क ने ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन और सब ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है। आवेदकों को आवेदन करने के लिए बार्क की वेबसाइट www.barc.gov.in से डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को भरना होगा।

12वीं पास युवा कर सकेंगे अप्लाई –

केमिस्ट्री विषय के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार बार्क में ड्राइवपर कम पंप ऑपरेटर और सब ऑफिसर पद के लिए कुल 20 वैकेंसी है। इसमें से 16 वैकेंसी ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर और 04 वैकेंसी सब ऑफिसर पद के लिए है। इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के जरिए होगा।

इस पते पर भेजें आवेदन –

बार्क में निकली भर्तियों के लिए आवेदन स्पीड पोस्ट के जरिए करना है। उम्मीदवार इसके लिए आवेदन बार्क की वेबसाइट www.barc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजने का पता है, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर-III, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, पीबी नंबर-1, एलवाल, मैसूर- 571130 है। आवेदन पत्र इस पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 है।

BARC Recruitment 2021: आवेदन भरने की प्रक्रिया

  • आवेदकों को बार्क की वेबसाइट www.barc.gov.in से डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को भरना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को अंग्रेजी या हिंदी में अपनी हस्तलिपि में बड़े अक्षरों में आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म पर हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो लगाया जाना चाहिए।

-आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की एक अतिरिक्त प्रति भी भेजनी होगी।

पदों का विवरण –

ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर- कुल 16 पद

आवश्यक योग्यता- अभ्यर्थी का केमिस्ट्री विषय के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में कम सेग कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। इसके साथ हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइेंस और कम से कम एक साल ड्राइविंग का अनुभव भी जरूरी है। इसके साथ फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स का सर्टिफिकेट कोर्स भी जरूरी होगा।

सब ऑफिसर – कुल 04 पद

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी का केमिस्ट्री विषय के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में कम सेग कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। साथ में नेशनल फायर सर्विस कॉलेज से सब ऑफिसर का कोर्स किया होना चाहिए। हैवी व्हीकल की ड्राइविंग का लाइसेंस वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button