यूपी में कोरोना की रफ्तार पर लगी लगाम, राज्य के 34 जिलों में नहीं हैं एक भी केस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति को प्रभावी तरीके से लागू करके यहां कोरोना की रफ्तार थाम ली है. मुख्यमंत्री की सक्रियता और टीम 9 की मेहनत का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश में 34 जिलों से कोरोना वायरस खत्म हो गया है. बीते 24 घंटों में 65 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है.
उधर, यूपी में 48 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 की पहली डोज भी लग चुकी है और इनकी संख्या 7 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है जो पूरे देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में 184 कोरोना मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है. उत्तर प्रदेश अब देश में कोरोना के सबसे कम मरीजों वाले राज्यों की सूची में शामिल हो गया है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार तथा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार आईलैंड, चंडीगढ़, दादरा और नागर हवेली, लक्षदीप में 200 से कम एक्टिव केस रह गए हैं.
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के केवल 14 नए मामले सामने आए जिसमें आगरा में तीन, गौतमबुद्धनगर और बिजनौर में दो-दो, जबकि प्रयागराज, बदायूं, वाराणसी, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में एक-एक केस सामने आया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने बीते चौबीस घण्टों में 2.17 लाख नमूनों की जांच की है. यूपी में रोजाना औसतन सवा दो से ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं. यहां पॉजिटिविटी दर 0.01 फ़ीसदी से भी कम है. जबकि रिकवरी दर 98.70 फीसदी है.