अजब-गजब

3 साल की नौकरी में बीमारी का बहाना बनाकर 769 दिन छुट्टी पर रहा स्कूल टीचर

नई दिल्ली: नौकरी में बीमारी का बहाना लगाकर छुट्टी लेने का काम लगभग हर इंसान ने अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार तो जरूर किया होगा, लेकिन अगर ये कहा जाए कि किसी शख्स ने 3 साल की नौकरी में 769 दिन छुट्टी पर बिता दिए और वो भी बीमारी का बहाना लगाकर तो हैरानी जरूर होगी, लेकिन ये सच है। ऐसा मामला इटली से सामने आया है, जहां एक टीचर ने अपनी नौकरी के 3 साल में से 769 दिन की छुट्टी ले ली और जब जांच की गई तो पता चला कि वो शख्स दूसरी जॉब कर रहा था।

फुटपाथ से लाचार हालत में मिलीं बंगाल की पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की साली, किसने किया ये हाल ? जानिएफुटपाथ से लाचार हालत में मिलीं बंगाल की पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की साली, किसने किया ये हाल ? जानिए

ये पूरा मामला इटली के Sicily इलाके का है, जहां 47 वर्षीय स्कूल टीचर ने तीन साल की नौकरी में 769 दिनों की छुट्टी ली। इन छुट्टियों में अधिकतर दिन उसने बीमारी का बहाना लगाया। टीचर ने 459 दिनों की बीमारी की छुट्टी और 310 दिनों की पेरेंटल छुट्टी ली। टीचर ने स्कूल में बताया कि उसे एक छोटे बच्चे की देखभाल करनी है।

कैसे खुली टीचर की पोल

लंबे समय तक उसकी ये बहानेबाजी चलती गई, लेकिन उसकी चोरी उस वक्त पकड़ी गई, जब स्कूल ने उस टीचर से मेडिकल सर्टिफिकेट मांग लिया। पहले तो वो मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए भी बहानेबाजी करता रहा, लेकिन स्कूल ने बार-बार सर्टिफिकेट की मांग की और सर्टिफिकेट नहीं मिला तो स्कूल ने टीचर की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस की जांच में फिर सामने आया कि वो टीचर बहाने बनाकर स्कूल से छुट्टी लेता रहा और दूसरी जगह नौकरी करता रहा।

Related Articles

Back to top button