ऐसे रोबोट्स, जो राहत और बचाव कार्य में करेंगे मदद
जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे इंटरनेशनल रोबोट एक्िजबिशन में दो पैरों वाले इंसानों की तरह दिखने वाले रोबोट को प्रदर्शित किया, जो बेहद विषम परिस्थितियों में भी काम कर सकता है। भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट से ग्रस्त इस देश ने राहत और बचाव कार्य के लिए इस रोबोट का निर्माण किया है।
एक्िजबिशन में दो पतले रोबोट्स प्रदर्शित किए गए, जिनके छोटे सिर पर सेंसर्स लगे थे। प्रदर्शन के दौरान दिखाया गया कि वे आग बुझाने के लिए मलबे के ढेर में भी घुस गए। यह चार दिवसीय एक्िजबिशन बुधवार से शुरू हुआ है और ये हर दो साल में टोक्यों में ही आयोजित किया जाता है।
यह आयोजन करीब चार दशक पहले शुरू किया गया था। इस वर्ष इस आयोजन में करीब 450 प्रतिभागी संस्थान शिरकत कर रहे हैं, जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्या है। करीब 57 ग्रुप्स फ्रांस, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और रूस से आए हैं। इस वर्ष का शो ऐसे रोबोटिक उपकरणों पर आधारित है, जो आपदा राहत में काम आ सकें, बुजुर्गों की मदद कर सकें या खेती में उपयोगी हों।