जीवनशैली

ऐसे रोबोट्स, जो राहत और बचाव कार्य में करेंगे मदद

p1-56605d26baf1b_lजापान की राजधानी टोक्‍यो में चल रहे इंटरनेशनल रोबोट एक्‍िजबिशन में दो पैरों वाले इंसानों की तरह दिखने वाले रोबोट को प्रदर्शित किया, जो बेहद विषम परिस्थितियों में भी काम कर सकता है। भूकंप और ज्‍वालामुखी विस्‍फोट से ग्रस्‍त इस देश ने राहत और बचाव कार्य के लिए इस रोबोट का निर्माण किया है।

एक्‍िजबिशन में दो पतले रोबोट्स प्रदर्शित किए गए, जिनके छोटे सिर पर सेंसर्स लगे थे। प्रदर्शन के दौरान दिखाया गया कि वे आग बुझाने के लिए मलबे के ढेर में भी घुस गए। यह चार दिवसीय एक्‍िजबिशन बुधवार से शुरू हुआ है और ये हर दो साल में टोक्‍यों में ही आयोजित किया जाता है।

यह आयोजन करीब चार दशक पहले शुरू किया गया था। इस वर्ष इस आयोजन में करीब 450 प्रतिभागी संस्‍थान श‍िरकत कर रहे हैं, जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्‍या है। करीब 57 ग्रुप्‍स फ्रांस, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और रूस से आए हैं। इस वर्ष का शो ऐसे रोबोटिक उपकरणों पर आधारित है, जो आपदा राहत में काम आ सकें, बुजुर्गों की मदद कर सकें या खेती में उपयोगी हों।

 

Related Articles

Back to top button