अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान पर अमेरिका ने की नोटों की बारिश 64 मिलियन डॉलर की मदद करने की घोषणा: सूत्र

काबुल: अमेरिका ने सोमवार को महत्वपूर्ण फैसले के तहत अफगानिस्तान के लोगों के लिए आर्थिक मदद करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह अफगानिस्तान की जनता के लिए तकरीबन 64 मिलियन डॉलर यानि 4 अरब रुपए की मदद करने जा रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। हालांकि जमीनी हालात के बारे में और आकलन करने के बाद भविष्य में और अधिक राशि दिए जाने पर भी विचार किया जाएगा।

उधर, चीन ने सोमवार को अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ‘‘सक्रिय कदम’’ उठाकर युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान को सहायता प्रदान करने का आह्वान किया जिससे देश में आर्थिक संकट को कम करने में मदद मिल सके। वहीं चीन ने तालिबान से भी कहा कि वह आतंकवादियों को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल नहीं करने देने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘अफगान तालिबान को अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरना चाहिए और सभी आतंकवादी ताकतों से ईमानदारी से अलग रहना चाहिए और उन पर नकेल कसने के लिए प्रभावी उपाय करने चाहिए।’

आज शाम को मीडिया हाउस टोलो न्यूज ने जानकारी दी कि संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन) में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉम्पसन-ग्रीनफील्ड ने आर्थिक सहायता को मानवीय सहायता के रूप में बताया है। उन्होंने यूएन में कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति गंभीर है, ऐसे में अमेरिका ने नई मानवीय सहायता के रूप में 64 मिलियन डॉलर देने का वादा किया है। जमीनी हालात के बारे में और आकलन करने के बाद भविष्य में और अधिक राशि दिए जाने पर भी विचार होगा।

Related Articles

Back to top button