आगरा: मैरिज होम के किचन में बनी जहरीली शराब ने ली थी 10 लोगों की जान
आगरा. ताज नगरी आगरा (Agra) में जहरीली शराब कांड (Hooch Tragedy) में पुलिस (Police) ने बड़ा खुलासा किया है. जिस जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी वह शराब एक मैरिज होम के किचन में बनी थी. मैरिज होम के किचन में ही फैक्ट्री चल रही थी और उसी फैक्ट्री की बनी हुई शराब ठेकों और गांव में सप्लाई हुई थी. दरअसल अगस्त के महीने में आगरा में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी. 10 लोगों की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने तमाम लोगों की गिरफ्तारी की और जेल के सलाखों के पीछे भी दिया था लेकिन पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी थी कि आखिरकार शराब कहां से आई थी.
पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि डौकी इलाके के एचएस मैरिज होम की किचन में शराब फैक्ट्री लंबे वक्त से चली आ रही थी. पुलिस ने जब मैरिज होम कि किचन के अंदर चल रही शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कार्रवाई की तो वहां तमाम मशीनें बरामद हुई. इसके अलावा केमिकल भी बरामद हुए जिससे जहरीली शराब बनाई गई थी. हालांकि मौके से शराब और उससे जुड़े हुए केमिकल काफी कम मिले लेकिन एक बात तय हो गई कि अवैध शराब फैक्ट्री से ही जहरीली शराब सप्लाई हुई थी.
जैसे ही जहरीली शराब पीकर मरने की बात सामने आई थी, वैसे ही पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया था लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मरने की वजह साफ नहीं आयी. लिहाजा बिसरा प्रीजर्व किया गया था. पुलिस ने एक दिन में ही फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट मांगी थी, लिहाजा बिसरा रिपोर्ट में जहरीली शराब की पुष्टि हुई थी.
आगरा के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर से केमिकल ला कर जहरीली शराब बनाई गयी थी. जहरीली शराब को लेकर एक एक गांव में अभियान चलाया गया और बड़ी तादाद में अवैध शराब बरामद हुई और दर्जनों लोग गिरफ्तार करके जेल भेजे गए. जहरीली शराब से जुड़े जितने अपराधी हैं उनकी संपत्ति की जानकारी की जा रही है और संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.