उत्तराखंडराज्य

चमोली : कोविड वैक्सीनेशन के लिए 17 सिंतबर को पूरे जिले में चलाया जाएगा टीकाकरण महाअभियान

चमोली : कोविड वैक्सीनेशन के लिए आगामी 17 सिंतबर को पूरे जिले में टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के लिए 63 मोबाईल टीम बनाई गई है जो वाहनों से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोविड वैक्सीनेशन करेगी। इसके अलावा गांव क्षेत्रों के आसपास भी 100 टीकाकरण सत्र लगाए जाएगे। कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समस्त जनपदवासियों से आगामी 17 सिंतबर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज नही लगी है या जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है वे सभी नागरिक इस महाअभियान के दिन आयोजित टीकाकरण सत्र में टीका जरूर लगवाए। ताकि कोविड से पूरी सुरक्षा मिल सके।

Related Articles

Back to top button