राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर सरकार लड़कियों की शादी में देगी 5 ग्राम सोना, 25 हजार नगद
जम्मू-कश्मीर सरकार गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की जरूरतमंद लड़कियों की शादी के लिए 25 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग और 5 ग्राम सोना देगी। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बताया गया कि राज्य की निर्धन परिवार की कन्याओं को आर्थिक सहयोग देने की योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है। सरका ने ऐसी महिलाओं को भी कौशल दक्षता का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है जो अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य की कुल आबादी में से 10.35 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। हुनर योजना के तहत जिन बीपीएल महिलाओं का कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा, उनमें स्कूल जाने वाली लड़कियां नहीं होनी चाहिए और सरकारी सर्वे में उन्हें बीपीएल के रूप में चिन्हित किया गया हो।
उल्लेखनीय है कि पूर्व की नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस सरकार ने शादी की विशेष सहायता योजना के तहत 3,75,000 लड़कियों की पहचान की थी। हालांकि यह लाभ 2013-14 में कुछ ही लड़कियों को मिल सका। योजना के लिए आवंटित धन अनुपयोगी ही रह गया।