ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट देकर खरीदा मोबाइल, पैकेट खोला तो मोबाइल की जगह मिला ईंट
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाराणसीः आजकल अॉनलाइन शॉपिंग करने का क्रेज लोगों काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग मॉल या शोरुम में जाने की बजाए अॉनलाइन शॉपिंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन अॉनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के छित्तुपुर क्षेत्र का है। जहां के निवासी संवित राज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने 25 सितंबर को ebay.com से ऑनलाइन ‘लिनोवो के थ्री नोट’ मोबाइल बुक कराया था। उसने उसकी 10,270 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी। 2 सितम्बर को उसे कोरियर से मोबाइल मिला। जब उसने डिब्बा खोला तो उसमें मोबाइल की जगह ईंट का टुकड़ा था। संवित राज ने बताया कि उसने तुरंत ई कॉमर्स कंपनी के हेल्प सेंटर में फोन किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद संवित ने सिगरा थाने में इसकी लिखित शिकायत कर दी है। सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि आईटी सेल से बात कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।