अपने दांपत्य जीवन, रिश्तेदारों व परिजनों के साथ लगाव आैर बढ़ाना चाहते हैं तो करीब हजार साल पुराने डबल हैपीनेस सिंबल की मदद ले सकते हैं। लाल रंग के साथ यह सिंबल आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार तो करता ही है साथ ही परिजनों के साथ संबंधों में मजबूती भी लाता है।
चीनी भाषा के ये ऐसे कैरेक्टर हैं जो खुशियों से जुड़े हैं। फेंगशुई के कंपास स्कूल के अनुसार प्यार और लगाव का कोना दक्षिण-पश्चिम है। इसलिए घर में इसे इसी दिशा में जगह दी जानी चाहिए।
प्राचीन तांग साम्राज्य के समय से इस्तेमाल होने वाले इस प्रतीक चिह्न को आप किसी कॉफी मग या कर्टेन पर प्रिंट करवा सकते हैं। यह सिंबल आजकल फैशन और डेकोर में प्रयोग होने लगा है। दुनिया के कई बड़े स्टोर इस सिंबल के साथ कई उत्पाद लॉन्च कर रहे हैं।
यह सिबंल कैलिग्राफी के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है। आप इसे अपने हाथ से बनाकर भी दीवार पर टांग सकते हैं। आप इस सिंबल को किसी कार्ड पर ड्रॉ कर अपनी भावनाओं का इजहार भी कर सकते हैं।