कोरोना वायरस पर राहत भरी खबर, दुनियाभर में कम हुए संक्रमण के नए केस: WHO
जिनेवा: कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक राहत भरी खबर दी है। अपने साप्ताहिक अपडेट में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि बीते 2 महीनों के दौरान वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट आई है। डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब 4 मिलियन नए केस दर्ज हुए हैं, जो इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले काफी कम हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि दुनिया के हर हिस्से में संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं।
इसके अलावा कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या भी घटी है। डब्ल्यूएचओ ने अपने बयान में बताया कि वैश्विक स्तर पर मौतों की संख्या में 62000 की कमी आई है। हालांकि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा गिरावट दक्षिण पूर्व एशिया में दर्ज हुई है, लेकिन अफ्रीका में यह आंकड़ा 7 फीसदी बढ़ा है, जो डब्ल्यूएचओ के लिए एक बड़ी चिंता का कारण है।