राज्यराष्ट्रीय

कोरोना से मौत के आंकड़े ‘छिपा’ रही है केंद्र सरकार, कांग्रेस ने लगाया ICMR में डेटा की हेराफेरी का आरोप

कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के दौरान कोविड ​​​​-19 संक्रमण के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े को कम करके दिखाया है. एक पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस का आरोप है कि ICMR ने कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के डेटा में हेरफेर किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी कहा है कि दूसरी लहर के दौरान COVID से होने वाली मौतों को भी सरकार ने कम करके पेश किया है.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन (Ajay Maken) ने दावा किया कि ICMR और अन्य संगठनों के साथ काम करने वाले कई वरिष्ठ वैज्ञानिक गंभीर अनियमितताओं (Serious Irregularities) को इंगित करने के लिए आगे आ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन वैज्ञानिकों ने राजनीतिक हस्तक्षेप और ICMR में डेटा की हेराफेरी का दावा किया है.

पत्रिका का हवाला देते हुए माकन ने आरोप लगाया कि एक देश में कोविड से संबंधित 4,43,497 मौतों के सरकार के आंकड़े गलत हैं. इस जानलेवा वायरस से होने वाली वास्तविक मौतों की संख्या लगभग 43 लाख या शायद 68 लाख तक है.” उन्होंने दावा किया कि अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ काम करने वाले और कई वैज्ञानिकों ने राजनीतिक हस्तक्षेप का भी दावा किया है. ऐसा करना न केवल विज्ञान और लोकतंत्र के खिलाफ है, बल्कि लाखों लोगों की मौत का कारण भी है.”

वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. कल जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड के मामले 30 हजार के पार जा पहुंचे हैं, जो परसो यानी 15 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले 12.5 फीसदी ज्यादा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 5 राज्यों से कोरोना के 84.95 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा केरल से 57.84 प्रतिशत केस हैं. देश में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 3,42,923 रह गए हैं.

Related Articles

Back to top button