कोटद्वार । वन स्टॉप सेंटर सखी द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसको लेकर वन स्टॉप सेंटर सखी द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 भी जारी किया है। जिसमें पीड़ित महिलाएं कॉल करके अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकती हैं। वन स्टॉप सेंटर सखी से जुड़े मेंबर द्वारा बताया गया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर सखी पांच प्रकार की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराता है।
इन सुविधाओं में पुलिस/पटवारी की सहायता, चिकित्सा सहायता, परामर्श सहायता, विधिक सहायता और 5 दिन तक सेंटर में आवास की सुविधा उपलब्ध हैं। पीड़िता फोन के द्वारा भी वन स्टॉप सेंटर में संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी कॉल करके अपनी समस्या व शिकायत दर्ज कर सकती हैं। वन स्टॉप सेंटर सखी द्वारा स्कूलों में भी कार्यक्रम कर बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर रमन रावत पोली, विनोद पंत, दीपशिखा, तृप्ति आदी मौजूद रहे।