मनोरंजन
तू चीज बड़ी लाजवाब गाने पर सपना ने हिलाई ऐसे कमर कि युवा और बूढ़ों का हंगामा, देखें वीडियो
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/09/cbae2a01b8c5e76407df41e8558b3a568e51cafb77170a5eb0c77c1b0ec446f4.jpg)
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की पहचान किसी बॉलीवुड सिलेब्स से कम नहीं है, जिन्हें देखने को हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लोकप्रियता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि आए दिन सपना के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए रहते हैं।
इस बीच सपना का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपना चौधरी अपने डांस वीडियोज के जरिए आए दिन छाई रहती हैं। वहीं, हाल ही में उनकी एक डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।
इस वीडियो में सपना हरियाणवी गाने ‘जेवडी’ पर पीला सूट पहनकर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जिसपर फैंस कमेंट कर डांसर की हौसला अफजाई कर रहे हैं।