ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को शुरुआत में ही लगा झटका, मिताली-स्मृति समेत दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम तो फिलहाल मैदान से दूर है. सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ आईपीएल 2021 सीजन में व्यस्त हैं. लेकिन मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मोर्चा खोल चुकी है. वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में है और यहां उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. वनडे सीरीज से ठीक पहले हुए अभ्यास वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन से हरा दिया. इसके साथ ही कोच रमेश पोवार और कप्तान मिताली राज के सामने इस सीरीज में आने वाली मुश्किल चुनौती की पहली झलक मिल गई. मैच में कप्तान मिताली राज और ओपनर स्मृति मांधना जैसी सीनियर बल्लेबाज कोई प्रभाव नहीं डाल पाईं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. उससे पहले शनिवार 18 सितंबर को ब्रिसबेन में दोनों टीमों के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें दोनों ओर से लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों ने खुद को मांजने का काम किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेचल हेन्स (65), कप्तान मेग लैनिंग (59) और बेथ मूनी (59) की बेहतरीन पारियों की मदद से 9 विकेट खोकर 278 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 242 रन ही बना सकी और 36 रन से मुकाबला हार गई.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन
ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एलिसा हीली (08) को जल्दी आउट कर पहला झटका दिया, लेकिन भारतीय टीम को इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ, क्योंकि यहां से हेन्स और लैनिंग ने अच्छी साझेदारी कर टीम को 100 रनों तक पहुंचाया. तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने हेन्स को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. जल्द ही दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी (01) स्टंप आउट हुईं. इस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 136 रन हो गया.
यहां से एश्ली गार्डनर (24) ने मूनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 63 रन जोड़े. आखिर में एनाबेल सदरलैंड (14 गेंद में 20 रन) और जॉर्जिया वारेहैम (15 गेंद में नाबाद 17 रन) ने अहम रन जोड़े और 50 ओवरों में 278 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से दिग्गज स्पिनर पूनम यादव (3) और झूलन गोस्वामी (2) सबसे सफल गेंदबाज रहीं.
शीर्ष क्रम हुआ फेल, निचले क्रम ने दिखाया बल्ले का दम
जवाब में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं पही. युवा ओपनर शेफाली वर्मा (27) और ऋचा घोष (11) जल्द ही पवेलियन लौट गईं. सीनियर बल्लेबाज स्मृति मांधना (14) और कप्तान मिताली राज (01) ने भी तुरंत अपने-अपने विकेट गंवा दिए. दोनों को एलिस पैरी ने आउट किया. पैरी के साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रही 19 साल की स्टेला कैम्पबेल ने भारत को पहले 15 ओवरों में ही 4 झटके दे दिए.
यहां से 21 साल की यस्तिका भाटिया (41) ने शानदार जुझारू बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा, लेकिन वह स्पिनर सोफी मॉलिन्यू की का शिकार बन गयीं. भारत ने सिर्फ 106 रनों तक ही 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से निचले क्रम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने निचले क्रम की बल्लेबाज वस्त्राकर के साथ टीम को लक्ष्य तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं. दीप्ती ने 49 रन बनाए, जबकि टीम की तेज गेंदबाज वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी ने 2 और कैम्पबेल ने 3 विकेट अपने नाम किए.