उत्तराखंड

पैर फिसलकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, SDRF ने किया रेस्क्यू, घायल को पहुँचाया अस्पताल

देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में SDRF किसी देवदूत से कम नजर नही आती है. विषम परिस्थितियों के प्रदेश में जिस प्रकार SDRF कार्य कर रही है उसे देवभूमि का देवदूत कहा जाता है. 100 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने सकुशल निकाला। कल रात्रि 17 सितंबर को थाना अस्कोट ने सूचित किया कि मिरथी के पास एक व्यक्ति शाम को घूमते समय पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट अस्कोट से SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसके पास कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे परंतु वह घायल को मुख्य मार्ग पर लाने में सक्षम नही थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रोप के माध्यम से नीचे खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँचा गया। जिसके पश्चात रोप स्ट्रेचर के माध्यम से घायल को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

Related Articles

Back to top button