उत्तराखंडराज्य

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खिर्सू के लिए खुशियों की सवारी को जिला अस्पताल परिसर पौड़ी से विधिवत् पूजा अर्चना कर हरी झण्डा दिखाकर किया रवाना

पौड़ी : प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज जिला अस्पताल पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर अपने विधानसभा क्षेत्र के खिर्सू के लिए खुशियों की सवारी का जिला अस्पताल परिसर पौड़ी से विधिवत् पूजा अर्चना के साथ हरी झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। जनपद को मिली खुशियों की सवारी की 11 एम्बुलेंस।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में गत वर्ष 2016 से खुशियों की सवारी एम्बुलेंस बंद हो गई थी। उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने से खुशियों की सवारी के बारे में जानकारी ली गई। जिस पर विभाग द्वारा बताया गया कि टेण्डर न होने से यह सेवा बंद कर दी गई। उन्होने कहा कि राज्य सरकार बनने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुविधा मुहैया कराये गये है। स्वास्थ्य मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री के साथ मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

कहा कि 2016 से पूर्व अस्पताल में बच्चा जच्चा होने पर खुशियों की सवारी उन्हे घर तक छोडने का कार्य करती थी। राज्य सरकार ने इसमें बड़ा परिवर्तन किया है, कहा कि अब गर्भवती महिला प्रसव हेतु टॉल फ्री नम्बर 102 पर कॉल करने से खुशियों की सवारी एम्बुलेंस गर्भवती महिला को लाने के लिए उनके घर तक जायेगी तथा बच्चा जच्चा होने पर उन्हे घर तक छोडेगी। कहा कि गर्भवती महिला को लाने के लिए खर्चा केन्द्र सरकार तथा अस्पताल से घर तक ले जाने हेतु खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। कहा कि अब दोंनो तरफ के लिए व्यवस्था बनाई है। साथ ही वाहन की समस्या आने अथवा चालक अवकाश पर होने से गर्भवती महिला को टैक्सी पर लाने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हे टैक्सी की भाडा दिया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि डायलिसिस के रोगियों का अब हर जिला अस्पताल में डायलिसिस किया जायेगा तथा घर से आने जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराये जायेगे। विकलांग बच्चों को आवाजाही हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था भी जल्द की जायेगी। उन्होने कहा कि 2 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री बडी योजना का शुभारंभ करने जा रहे है। अब अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों के लिए दवाई निशुल्क दिया जायेगा। डॉक्टर बाहर की दवाई नही लिखेगी, पर्चा लैंस सुविधा मुहैया किया जा रहा है। साथ ही डायबिटीज की रोगियों के लिए इंसुलिन की इंजेक्सन भी निशुल्क दिया जायेगा। कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने में कार्य कर रही है। उन्होने जरूरत मंद लोगों के लिए अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु एक प्रतिनिधि नामित करने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में 2 लाख टीका लगाया गया। उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों को भी वैक्सीन से बंचित व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के बारे में जागरूक करने को कहा। वहीं जिलाधिकारी को जनपद में वैक्सीन की प्रथम डोज 30 सितम्बर 2021 से पूर्व लगवाने के निर्देश दिये। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास खण्ड खिर्सू के ग्राम कोल्ठा की सड़क को वीरचक्र विजेता राइफल मैन स्व. गुमान सिंह रावत के नाम रखने की घोषणा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में विकास की बहुत कार्य किया गया है। विशेष रूप में स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने का प्रयास स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा निर्देशन में हुआ है। कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू का कार्य प्रारंम्भ किया है। साथ ही 1000 लीटर क्षमता वाली ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। पीपी मोड के अन्तर्गत में सीएचसी पाबौ, सीएचसी बीरोंखाल में संचालित किया गया है। जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जा रहे है। पूरे जनपद में आपदा प्रबंधन एवं स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से 7000 लीटर क्षमता की विभिन्न अस्पतालों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। सीएचसी थलीसैण, चैलूसैण, कोट एवं सीएचसी सतपुली में संचालित किया गया है। जनपद के बडे अस्पताल में मेडिकल कॉलज 4200 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट संचालित कर दिया है। वर्तमान में दो प्लांट कार्य कर रही है। बेस अस्पताल कोटद्वार में 300 लीटर क्षमता की पूर्व में ऑक्सीजन प्लांट संचालित है तथा 500 लीटर क्षमता की प्लांट पर निर्माण कार्य गतिमान है। कहा कि जनपद के हर अस्पताल में सुगम सुविधा आपके दिशा निर्देश पर विकसित किया जा रहा है। उन्होने खुशियों की सवारी के शुभारंभ होने पर मा0 मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनमानस को बहुत लाभ मिलने की बात कही।

नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि जिला अस्पताल को पीपीमोड में दिये जाने से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जा रहे है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में अस्पताल में ओर अधिक सुधार हो रहा है। मण्डल मुख्यालय के इर्दगिद गांवों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते हुए अस्पताल आगे बढ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी जनपद को खुशियों की सवारी की 11 एम्बुलेंस मिली हैं, जिनमें से 01 पौड़ी, 01 पाबौं, 06 श्रीनगर तथा 03 कोटद्वार के लिए हैं। इस अवसर पर प्रदेश सहकारिता अध्यक्ष मातबर सिह रावत, पूर्व राज्यमंत्री घनानन्द, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुंज बिहारी नेगी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, चिकित्सा प्रमुख एम.एस. राणा, एसीएमओ डॉ. जीएस तालियान, एसआई पूनम शाह, जिला महा मंत्री भाजपा जगत किशोर बर्थ्वाल, सासद प्रतिनिध ओम प्रकाश जुगरान, क्रांति किशोर सहित अन्य गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button