उत्तराखंडराज्य

चमोली : अतिवृष्टि के कारण गदेरे में भारी मलवा और बारिश का पानी आने से बीआरओ के मजदूरों के ठिकानों तथा कुछ वाहनों को पहुंचा नुकसान

चमोली : तहसील नारायणबगड के अन्तर्गत पन्ती में सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे अतिवृष्टि के कारण गदेरे में भारी मलवा और बारिश का पानी आने से बीआरओ के मजदूरों के ठिकानों तथा कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति नही हुई है। घटना के तुंरत बाद ही प्रशासन द्वारा यहां पर राहत एवं बचाव कार्य किए गए और सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाया गया। साथ ही प्रभावितों को नियमानुसार अहैतुक सहायता राशि और राशन वितरण किया गया।

जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि के कारण पन्ती में बीआरओ के 13 मजदूर परिवारों के वर्तन, कपडे एवं घेरलू सामान को क्षति पहुॅची है। सड़कों पर खडे 5 दुपहियां तथा 6 चौपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वही एक वेल्डिंग की दुकान के सामान को भी क्षति पहुंची है। हालांकि इस घटना में जानमाल का नुकसान नही हुआ है। नेपाल मूल की एक बालिका को हल्की चोट आई है, उसकी स्थिति सामान्य है। अतिवृष्टि के कारण सुबह सड़क पर मलवा आने से अवरूद्व मोटर मार्ग को सुबह ही सुचारू कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button