उत्तराखंडराज्य

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटा में मनाया गया स्वागत उत्सव

सतपुली l राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटा विकासखंड जहरीखाल में प्रवेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।समारोह में नव प्रवेश छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार ने सभी बच्चों अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने अंबेडकर की फोटो को नमन करते हुए शिक्षा के अधिकार पर प्रकाश डाला तथा अपने विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटा कुसुम देवी व ग्राम प्रधान कोटा मल्ला रुचि नेगी तथा ग्राम प्रधान कोटा ताल्ला मधु देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही । वहीं उप शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यालय मुख्य सहायक हेमवाला गौड उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ गोसाई ने किया तथा अध्यक्षता शर्मिला देवी द्वारा की गई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओर विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय की सराहना की तथा विद्यालय विकास में पूर्ण सहयोग की बात कही ।

कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार ने विद्यालय में सभी शिक्षकों व बच्चों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षण कार्य करने को कहा साथ ही अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व धन्यवाद प्रकट किया है l कार्यक्रम में जयप्रकाश भारती, अर्चना रावत, मनजीत नेगी, कुलदीप सिंह, सुनीता देवी, चुन्नी देवी, यशोदा देवी, गीता देवी सहित शिक्षक अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button