ऊधमपुर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, घायल पायलट और को-पायलट ने दम तोड़ा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/09/2804Army_helicopter_crashes_in_J-K_Udhampur_injured_pilot_and_co-pilot_die.jpg)
जम्मू: जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले में मंगलवार को पटनीटॉप हिल्स में एक सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ऊधमपुर जिला उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने कहा, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तेज आवाज आई थी और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। इस हादसे में घायल पायलट और को-पायलट ने दम तोड़ दिया है।
यह घटना पटनीटॉप के शिवगढ़ धार की है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह सेना का हेलीकाॅप्टर है। पुलिस और सेना ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की टीम को शिवगढ़ धार की ओर रवाना कर दिया गया।
इस बीच ऊधमपुर-रियासी पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुलेमान चौधरी ने कहा कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटना के बारे में सूचना मिली है और टीमों को मौके पर भेजा गया है। डीआईजी ने कहा, क्षेत्र में अधिक कोहरे के कारण अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना हुई थी या हेलीकॉप्टर उतरते समय गिरा है। इससे पहले कठुआ जिले के बशोली इलाके में रंजीत सागर झील बांध में तीन अगस्त को सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।