ओडिशा में कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई
ओडिशा में पुलिस भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी (Odisha Police Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 244 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 को शुरू हुई और पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2021 है। यह भर्ती अभियान राज्य सरकार के गृह विभाग के अंडर कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर ओडिशा पुलिस सिग्नल सेवा में कॉन्स्टेबल (संचार) के लिए आयोजित की जा रही है। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 15 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तारीख शुरू- 13 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 4 अक्टूबर 2021
एप्लीकेशन फीस और प्रोसेस
ओडिशा पुलिस सिलेक्शन बोर्ड (Odisha Police Selection Board) की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.azurewebsites.net पर जाना होगा। इसमें जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए – 285 रुपए जबकि एससी/एसीटी/एक्स सर्विसमेन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखी गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या इलेक्ट्रॉनिक्स या स्टैटिक्स या कंप्यूटर साइंस या इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ विज्ञान में 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जो उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। या स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग, ओडिशा या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद / विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित / प्रस्तावित इंजीनियरिंग विषयों में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो।
आयु सीमा
इस वैकेंसी में जनरल या यूआर कैंडिडेट्स के लिए 18 से 23 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। वहीं एससी या एसटी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। इसके अलावा ओबीसी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अच्छी प्रकार से पढ़ें। उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।