नेशनल हेल्थ मिशन ने ANM के पदों पर निकाली हजारों भर्तियां
UP NHM Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तरप्रदेश ने ऑग्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफ (ANM) के पदों (UP NHM Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 5000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी इन (UP NHM Recruitment) पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhmwalkin.tsuprogram.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 15 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख – 30 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 30 सितंबर 2021
पदों का विवरण –
पदों की संख्या – 5000
शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवारों के पास ANM का दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार यूपी राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड हो। उसके पास मान्य रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा –
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन –
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए निर्धारित तारीख तक आधिकारिक वेबसाइट nhmwalkin.tsuprogram.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया –
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर यूपी एनएचएम द्वारा तय किए गए स्कोरिंग मैट्रिक्स से उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।