महाराष्ट्र में कोरोना के 3131 नए मामले आए सामने, 70 मरीजों की गई जान- 4021 मरीज हुए ठीक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/09/coronavirus-1-1.jpg)
मंगलवार को कोविड-19 के 3,131 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,27,629 हो गई, जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,616 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,021 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,44,744 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,712 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.2 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. सोमवार की अपेक्षा संक्रमण के दैनिक नए मामलों और मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. सोमवार को कोविड-19 के 2,583 नए मामले सामने आए थे और 28 मरीजों की मौत हुई थी.
अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 5,73,07,825 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,43,424 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई. धुले, हिंगोली, नांदेड़, अकोला, अमरावती, यवतमाल, भंडारा और चंद्रपुर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. अहमदनगर जिले में सर्वाधिक 588 नए मामले सामने आए. अहमदनगर जिले में ही बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 21 मरीजों की मौत हुई. राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 357 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई.
देश में कोरोनावायरस के आंकड़े
देश में कोविड-19 के 26,115 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,04,534 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,09,575 रह गई है, जो 184 दिन बाद सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,385 हो गई. देश में अभी 3,09,575 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,606 कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.75 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,50,35,717 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,13,951 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है, जो पिछले 88 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,27,49,574 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 81.85 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 96.46 लाख खुराक सोमवार को दी गई.