जालंधर: 26 सितंबर को प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम मन की बात में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर जिले के खिलाडिय़ों से रूबरू होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं डीबीए की अंतरिम कमेटी के सदस्य रितिन खन्ना ने बताया कि उन्हें पीएमओ से फोन आया है। फोन पर उन्हें बताया गया कि रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों से रूबरू होने के लिए रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम का चयन किया गया है।
रितिन खन्ना ने बताया कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मन की बात कार्यक्रम में रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम को चुना गया। इस कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से संवाद स्थापित करने के लिए पूरे देश में 10 स्थानों का चयन किया गया है। जैसे कि अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी, गोवा में भारत स्वाभिमान गौशाला, बरेली में ताज पैलेस बैंक्वेट हॉल आदि। इन सभी स्थानों पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे लेकिन खिलाडिय़ों से बात करने के लिए केवल जालंधर के रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम को ही चुना गया है जोकि बहुत ही गर्व का विषय है।
ये मन की बात कार्यक्रम की 81वीं कड़ी है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाम्र्स पर भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपने विचार साझा करते हैं।