भारत में आए कोरोना के 31,923 नए मामले, कल की तुलना में 18% अधिक
नई दिल्ली: भारत में 31,923 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए, जो कल के आंकड़ों (26,964) से 18 प्रतिशत अधिक है, जिससे कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,35,63,421 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,01,640, हो गई, जो आंकड़ों के अनुसार 187 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 282 लोगों की मौत और 31,990 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं, जिनकी कुल तादाद क्रमश: 4,46,050 और 3,28,15,731 तक पहुंच गई है। वहीं देश में करीब 83,39,90,049 लोगों को वैक्सीन का लगाई जा चुकी है।
केरल ने 19,675 ताजा मामलों और 142 मौतों में योगदान दिया, जिससे केसलोड 45,59,628 और मौत का आंकड़ा 24,039 तक पहुंच गया है। मंगलवार को संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 19,702 थी। वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,81,195 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 4,57,822 घर या संस्थागत क्वारंटीन में हैं और 23,373 अस्पतालों में हैं।
3,608 नए मामलों के साथ, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,31,237 हो गई है। राज्य ने 48 ताजा वायरस से संबंधित मौतों की भी सूचना दी, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,38,664 हो गई। महाराष्ट्र में अब 39,984 सक्रिय मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.90 प्रतिशत शामिल है, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
दैनिक सकारात्मकता दर – प्रति 100 में पहचाने गए सकारात्मक मामलों की संख्या – 2.09 प्रतिशत है। पिछले 23 दिनों से यह तीन फीसदी से भी कम है।