
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद किया है। नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर पार्टी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से निरंतर जनसेवा में लगा है।
नड्डा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ” सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ”एकात्म मानववाद व अंत्योदय” के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से निरंतर जनसेवा में लगा है।”