Alert! अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे Google Maps, YouTube, Gmail जैसे गूगल ऐप्स
दुनियाभर के कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर गूगल के पॉप्युलर ऐप्स बंद होने जा रहे हैं। कंपनी इस महीने के आखिरी तक लाखों स्मार्टफोन्स से Google Maps, YouTube, और Gmail जैसे ऐप्स का सपोर्ट बंद करने जा रहा है। गूगल ने इस बात की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। कंपनी ने कहा कि एंड्रॉयड 2.3 वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स 27 सितंबर से अपने डिवाइसेस पर गूगल अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि गूगल का Android 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम दिसंबर 2010 में लाया गया था, जो अब काफी पुराना हो चुका है। खातों की सुरक्षा के लिए कंपनी Android 2.3.7 जिंजरब्रेड या उससे पहले के वर्जन वाला कोई भी डिवाइस चलाने वाले यूजर्स Google प्रोडक्ट और सर्विसेज में साइन इन करने में सक्षम नहीं होगा। इन ऐप्स तक पहुंच बनाए रखने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में कम से कम एंड्रॉयड 3.0 इंस्टॉल करना होगा।
Google community manager Zak Pollack ने शेयर किया है कि हमारे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के हमारे चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में, Google अब उन Android डिवाइस पर साइन-इन की अनुमति नहीं देगा जो 27 सितंबर, 2021 से Android 2.3.7 या उससे कम पर चलते हैं। यदि आप 27 सितंबर के बाद अपने डिवाइस में साइन इन करते हैं, तो आप जब आप जीमेल, यूट्यूब और मैप्स जैसे Google प्रोडक्ट और सर्विसेस का उपयोग करने का प्रयास करते हैं तो यूजरनेम और पासवर्ड का Error आएगा। Google के जो ऐप काम करना बंद कर देंगे, उनमें YouTube, Google Play Store, Google मैप्स, Gmail, Google कैलेंडर शामिल हैं। साथ ही अगर वे अपना गूगल अकाउंट पासवर्ड बदलने की कोशिश करेंगे, तब भी उन्हें एरर मिलेगा और सभी डिवाइसेस से अकाउंट साइन आउट हो जाएगा।
गूगल के पॉप्युलर ऐप्स का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, आपको अपने स्मार्टफ़ोन को Android 3.0 में अपग्रेड करना होगा। इसके लिए अपने डिवाइस की settings में जाकर और System में जाएं, फिर Advanced पर टैप करके System Update पर जाएं। हालांकि एंड्रॉयड 2.3 चलाने वाले सभी डिवाइस अगले वर्जन में शिफ्ट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि आप नए डिवाइस पर अपग्रेड कर लें।