करिअर

आईबीपीएस आरआरबी र्क्लक मेंस एग्जाम एडमिट जारी, 17 अक्टूबर को होगी परीक्षा

IBPS RRB Clerk 2021: इंस्टटीयूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने आरआरबी र्क्लक मेंस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑफिशियल पोर्टल ibps.in पर जारी किए गए हैं। ऐसे में ऑफिस असिस्टेंट पद लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि का उपयोग करके आईबीपीएस आरआरबी ऑनलाइन मुख्य परीक्षा कॉल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

IBPS RRB र्क्लक परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) की भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन मुख्य परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए । अब यहां दिए गए सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें। आईबीपीएस आरआरबी र्क्लक एडमिट कार्ड 2021 के लिए आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। परीक्षा के दिन इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य प्रवेश पत्र 2021 को डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2021 है। उम्मीदवार एक अन्य बात का ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र में आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैध फोटो पहचान प्रमाण पत्र, जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button