स्पोर्ट्स

IPL 2021: ईशान किशन को बाहर रखने के फैसले पर रोहित शर्मा ने कही यह बड़ी बात

नई दिल्लीः आईपीएल के 42वें मुकाबले में मुबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स से 6 विकेट से जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस की जीत से अंकतालिका में भी सुधार हुआ, जिससे वह अब 7वें नंबर से पांचवें पर आ गई। जीत से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा। मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को बाहर रखने के फैसले पर बड़ी बात कही है।

रोहित शर्मा ने कहा कि ईशान को बाहर रखना मुश्किल फैसला था, लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है। वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। सौरभ तिवारी ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और आज भी उसने बीच के ओवरों में समझदारी से बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित मैच में नाबाद 40 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या के लय में लौटने से खुश दिखे। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक ने पिच पर अच्छा समय बिताया, यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं।

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अब तक यूएई में खेले तीनों मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 3 पारियों में कुल 34 रन बनाए हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन के 8 मैच में वे 13 की औसत से 107 रन ही बना सके हैं। 28 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। स्ट्राइक रेट 87 का ही है. पिछले साल उन्होंने यूएई में जमकर रन कूटे थे। उन्होंने 14 मैच में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे। 4 अर्धशतक भी जड़ा था। स्ट्राइक रेट 146 का रहा था।

वहीं, हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने कुछ कम रन बनाकर निराश किया। उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन हमने स्कोर बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए थे। हम यहां अब तक जिन पिचों पर खेले हैं, यह उसमें से सर्वश्रेष्ठ था। हमें 170 रन बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि टीम को अब बेहतर प्रदर्शन के साथ किस्मत का भी साथ चाहिए होगा।

Related Articles

Back to top button