राज्य

ऊर्जा मंत्री ने गोविंदपुरा भोपाल में बिजली कॉल सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण

भोपाल: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज भोपाल पहुँचने पर सीधे बिजली कॉलोनी स्थित काफी हाउस गए। काफी हाउस में बैठे थे तभी बिजली सुधारने वाली गाड़ी वहाँ से निकली। उन्होंने गाड़ी रुकवायी और उसी गाड़ी में बैठकर गोविंदपुरा भोपाल स्थित कॉल सेंटर पहुँचे। कॉल सेंटर में उन्होंने एक सीट में बैठकर शिकायतें चेक की। उन्होंने विदिशा के शिकायतकर्ता अरोरा से बात की। तोमर ने अरोरा को विश्वास दिलाया कि आपकी शिकायत का निराकरण जल्द होगा।

तोमर ने अन्य शिकायत कर्ताओं से भी बात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉल सेंटर में आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button