पंजाब कांग्रेस में कलह पर राहुल कर सकते हैं बैठक,सिद्धू को मनाने की कोशिश जारी
नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) की कलह के बीच पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज दिल्ली में बैठक कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PPCC) के पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अभी तक नाराज हैं. इस बाबत राहुल और केसी वेणुगोपाल के बीच बैठक हो सकती है. उधर खबर है कि अगर सिद्धू नहीं मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के भरोसेमंद लोगों को PPCC का अध्यक्ष चुना जा सकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी हाईकमान सिद्धू की जगह कैप्टन की पत्नी परिणीति कौर को PPCC का अध्यक्ष बना सकती है. इसके साथ ही पार्टी की निगाह में रवनीत सिंह बिट्टू भी अध्यक्ष पद के लिए हैं. हालांकि अभी पार्टी सिद्धू को मनाने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार शाम तक तस्वीर कुछ साफ हो सकती है.
गौरतलब है कि सिद्धू की नाराजगी का असर दिल्ली और केंद्रीय नेतृत्व तक देखने को मिला. कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी और संदीप दीक्षित ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाए. तिवारी ने कहा कि पंजाब में जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी, वह इसे निभा नहीं पाए.
पंजाब में प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा सिद्धू को मनाने के प्रयास उस समय कामयाब होते नहीं दिखे, जब सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि वह अपने सिद्धांतों से समझौता करने वाले नहीं हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक, राज्य के महाधिवक्ता और ‘दागी’ नेताओं की नियुक्तियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने सिद्धांतों पर हमेशा डटे रहेंगे.