गैजेट्सटेक्नोलॉजी

12GB रैम और 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ भारत में आज गर्दा उड़ाने आ रहा Vivo का ये धाकड़ स्मार्टफोन

नई दिल्ली, Vivo X70 Series Today Launch: वीवो कंपनी Vivo X70 सीरीज के तहत अपने दो नए जबरदस्त स्मार्टफोन को आज, यानी 30 सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसमें Vivo X70Pro और Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन शामिल है। आपको बता दें कि Vivo कंपनी की तरफ से इन दोनों स्मार्टफोन को photography redefined टैगलाइन के साथ टीज किया गया था।

Vivo X70 सीरीज के स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इच्छुक लोग लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ-साथ कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि Snapdragon 888+ 5G के साथ आने वाला यह भारतीय मार्केट का पहला स्मार्टफोन होगा। आपको बता दें कि भारत से पहले इस सीरीज को चीन मार्केट में पेश किया गया था।

चीन मार्केट में वीवो एक्स 70 प्रो प्लस को फ्लैगशिप-ग्रेड स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन QHD रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। X70 प्रो प्लस में एक क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का पैरीस्कोप सेंसर शामिल किया गया है। 55W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 164.54×75.21×8.89mm और वजन 209 ग्राम है।

चीन में लॉन्च हुए वीवो एक्स70 प्रो स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा 8MP का Periscope लेंस और अन्य दो 12MP के सेंसर मौजूद हैं। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,450mAh की बैटरी मिलती है। वीवो एक्स70 प्रो का डाइमेंशन 158.3×73.21×7.99 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button